राष्ट्रीय
कृष्ण चौधरी बने रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक

नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1979 बैच के अधिकारी कृष्ण चौधरी की रेलवे बोर्ड में रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक के पद पर नियुक्ति की गई है। यह आदेश उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा और उनकी सेवा-निवृत्ति की तिथि 3० जून 2०17 या अगले आदेश तक लागू रहेगा।चौधरी वर्तमान में अग्निशमन सेवा नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड में महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।