केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह से ब्लैकमेलिंग, मांगे दो करोड़
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने में ब्लैकमेलिंग और फिरौती की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पूर्व सेनाप्रमुख वीके सिंह मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट indialivetoday.com के मुताबिक, भारती सिंह का आरोप है कि उनके एक रिश्तेदार का दोस्त निजी बातों की रिकॉर्डिंग यू-ट्यूब पर जारी करने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपए की मांग कर रहा है। आरोपी का नाम प्रदीप चौहान बताया गया है, जो गुड़गांव निवासी है।
भारती की शिकायत के आधार पर धारा 384 (एक्सटॉर्शन) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मंत्री को बदनाम करने की धमकी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, भारती ने शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी शख्स उनका परिचित है और उनके पति को बदनाम करने की धमकी दे रहा है। उन्होंने अपने बच्चों की जान को भी खतरा बताया है।आरोपी भारती को देर रात को अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल कर फोन कर रहा है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी किस तरह के टेप जारी करने की धमकी दे रहा है।