स्पोर्ट्स
केकेआर के नये कप्तान को खल रही है गौती की कमी
केकेआर के नये कप्तान को खल रही है गौती की कमी
कोलकाता। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नये कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि किसी के लिए भी पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की जगह लेना कठिन काम होगा। साथ ही कहा कि वह अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के सभी प्रयास करेंगे। इस बार गौतम गंभीर अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलेंगे, गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है। इस बार केकेआर ने तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।
टीम जर्सी लॉन्च के मौके पर कार्तिक ने कहा, ‘गंभीर ने केकेआर के लिए जो हासिल किया है वह शानदार है। उन्होंने एक मापदंड स्थापित किया है। टीम के कप्तान के तौर पर प्रबंधन भी मुझसे भी वैसी ही उम्मीदें करेगा। मैं उम्मीदों के बारे में जानता हूं। हां, मुझ पर भी दबाव होगा। एक कप्तान के तौर पर आप से उम्मीद होती है कि टीम को कम से कम प्लेऑफ तक ले जाएं। मुझे लगता है कि मैं इस स्थिति में हूं कि इन उम्मीदों को पूरा कर सकूं।