केजरीवाल ने पीएम आवास के पास के नाले की सफाई की
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के पास के एक छोटे से आवासीय इलाके के बंद नाले की सफाई में सफाईकर्मियों की मदद की। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गांधी जयंती के दिन सफाई के लिए कम आय वाले लोगों का इलाका माने जाने वाले बीआर कैंप का चुनाव किया। आप के एक प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल के साथ नगर निगम के कई कर्मचारी भी थे। बाद में उन्होंने उनके साथ चाय भी दी। बीआर कैंप केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। साफ-सुथरे भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने देश राजधानी के कई क्षेत्रों में झाड़ू चलाई, हालांकि उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के लिए सरकार के किसी कार्यक्रम से जुड़कर ऐसा नहीं किया। एजेंसी