बीकानेर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में केजरीवाल के बयान से नाराज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात को उन पर स्याही फेंक दी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Ink thrown on Delhi CM Arvind Kejriwal in Bikaner (Rajasthan) last night, two men detained. pic.twitter.com/5sM15GOCDh – ANI (@ANI_news) October 5, 2016
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर आए केजरीवाल ने कार में बैठने से पहले लोगों के अभिवादन के लिए जैसे ही हाथ घुमाया भीड़ में शामिल एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन पर स्याही फेंक दी। स्याही के छीटें केजरीवाल की शर्ट और चेहरे पर पड़े।
स्याही फेंकने के कुछ मिनट बाद उन्होंने ट्वीट किया। स्याही फेंकने के कुछ मिनट बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “भगवान मुझ पर स्याही फेंकने वाले का भला करें। वे अच्छे-भले रहें।”
Hmmm… God bless those who threw ink at me. I wish them well. – Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 4, 2016
अचानक हुई घटना देख पुलिस भी चौंक गई। इस दौरान केजरीवाल के सिक्युरिटी गार्ड और छात्र नेताओं के बीच हाथापाई भी हुई। स्याही फेंकने वाले कार्यकर्ता का कहना है कि उरी हमले में 18 सैनिकों की पाकिस्तानियों ने हत्या की। आए दिन पाकिस्तान सैनिकों को मार रहा है।