फीचर्डराष्ट्रीय

केजरीवाल से अब नहीं करूंगा कोई बात : प्रशांत

prashant_bhushanनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी में कलह शांत होती नहीं दिख रही है। शनिवार को चिट्ठी लिख कर गुडबाय बोल चुके प्रशांत भूषण ने कहा है कि उनकी चिट्ठी को इस्तीफा ना माना जाए। हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वे अरविंद केजरीवाल के साथ अब किसी भी तरह का संवाद नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा,”मुझे जो भी कुछ कहना था, मैं लिख चुका हूं।” यूं तो उन्हें सभी महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया गया है लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी ओर से पार्टी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि इस पर वह 14 अप्रैल को होने वाली स्वराज संवाद बैठक के बाद फैसला लेंगे। अभी तक ये माना जा रहा था कि वे खुद पार्टी छोड़ देंगे और योगेंद्र यादव व अन्य असन्तुष्टों के साथ मिल कर नई पार्टी बना लेंगे।

Related Articles

Back to top button