श्रीनगर (एजेंसी )। जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में 15 वें दिन भी मुठभेड़ जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों की बैठक बुलाई है। वहीं, सेना ने मुठभेड़ के इलाके से भारी मात्रा में हथियार और साजो-सामान जब्त किया है। ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ कर्नल संजय मित्रा ने बताया कि पूरे सेक्टर में सर्च ऑपरेशन जारी है।ऑपरेशन के दौरान जिस तरह से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं उससे लगता है आतंकी युद्ध की तैयारी के साथ आए थे। उनके पास से 7 एके-47, 4 पिस्टल, 1 स्नाइपर राइफल, 20 यूबीजीएल ग्रेनेड, 2 रेडियो सेट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा खाने-पीने की चीजें और दवाइयां भी जब्त की गई है।गौरतलब है कि सेना की उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचरा ने सोमवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात कर उन्हें केरन के शालबट्टू इलाके में घुसपैठ से पैदा हुए हालात से अवगत कराया।