केरल के कोझीकोड में स्कूल परिसर में 12 वर्षीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या
कोझीकोड (केरल): केरल के कोझीकोड के मडावूर में एक मनोरोगी की हैवानियत का शिकार एक 12 साल का मासूम बच्चा हो गया. उस व्यक्ति ने स्कूल परिसर में बच्चे की चाकू से हमला करके हत्या कर दी.
बतया जाता है कि स्कूल के परिसर में कथित तौर पर एक शख्स ने 12 साल के एक बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि ऐसा संदेह है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित यहां से करीब 21 किलोमीटर दूर मडावूर में सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय का छात्र था. वह कुछ दूसरे छात्रों के साथ सुबह 11:30 बजे घूम रहा था तभी आरोपी उस पर टूट पड़ा और उसे चाकू घोंप दिया.
पुलिस ने कहा कि यह घटना अचानक हुई और बिना किसी उकसावे के. लड़के की चीखें सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी को पकड़ा जो भागने की कोशिश कर रहा था. लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में छात्र की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्ति कसारगोड जिले का रहने वाला है और स्कूल के पास रह रहा था. ऐसा शक है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है उसे हिरासत में ले लिया गया है.