मनोरंजन
केली ने शराब के लिए किया हंगामा
लास एंजेलिस (एजेंसी)। रिएलिटी टीवी हस्ती और मॉडल केली जेनर ने बेवर्ली हिल होटल में शराब ना परोसे जाने पर हंगामा खड़ा कर दिया। गौरतलब है कि कैलिफोर्निया में शराब पीने की कानूनी रूप से वैध उम्र 21 साल है जबकि केली अभी 16 साल की हैं। फिर भी वह शराब की मांग कर रही थीं। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट काम’ के मुताबिक एक सूत्र ने बताया ‘जब उनकी बात नहीं मानी गई तो वह इस कदर भड़क गईं जैसे किसी ने अचानक कोई बटन दबा दिया हो और उन्हें झटका लग गया हो।’ केली से कहा गया कि उन्हें सार्वजनिक जगहों पर बात करने की तमीज नहीं है और उन्हें अपने समय की कीमत नहीं पता है। हालांकि केली के प्रतिनिधि ने इस बात पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।