अजब-गजबमनोरंजन

केसी अफ्लेक, एम्मा स्टोन बेस्ट एक्टर, ‘मूनलाइट’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

फिल्म जगत का सबसे बड़ा सम्मान ऑस्कर अवॉर्ड भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह 5:30 बजे से दिए किए जा रहे हैं। इस बार भारतीयों की नजरें देव पटेल पर टिकी थीं जिन्हें ‘लॉयन’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला था। हालांकि भारतीय उम्मीदों को झटका लगा है।

  1. ‘मैनचेस्टर बाई द सी’ फिल्म के लिए केसी अफ्लेक को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड|
  2. बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड डेमियन चैजेल को उनकी फिल्म ला ला लैंड के लिए दिया गया। ऑस्कर अवॉर्ड के इतिहास में इस श्रेणी में अबतक सबसे कम उम्र के विजेता बने हैं 
  3. डेमियन शजैल-‘मूनलाइट’ को अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला।
  4. बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड केनेथ लॉनर्गन को ‘मैनचेस्टर बाई द सी’ फिल्म के लिए दिया गया।​
  5. फिल्म ‘ला ला लैंड’ के गाने ‘सिटी ऑफ स्टार्स’ को मिला ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड।

‘द सेल्समैन’ को मिला सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का खिताब

इरान की फिल्म ‘द सेल्समैन’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के खिताब से नवाजा गया है। इस फिल्म को इरानी मूल के निर्देशक, असगर फरहादी ने डायरेक्ट किया था। 

Related Articles

Back to top button