मनोरंजन

कैटरीना ने कहा, ‘सलमान मेरे सबसे अच्छे दोस्त

मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिलेशन की काफी खबरें आई थीं, लेकिन दोनों ने कभी इन खबरों को एक्सेप्ट नहीं किया था। दोनों के बीच दरार की भी खबरें आई थी, लेकिन अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने सलमान को लेकर अपनी दिल की बात कही है। कैटरीना ने कहा, ‘सलमान मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और वो हमेशा रहेंगे। आपको बहुत अजीब लगेगा कि ऐसा भी होता है जब हम हफ्तों तक या फिर महीनों तक बात नहीं करते, लेकिन जब भी मैं अपसेट हो जाती हूं तो वो न जाने कहां से सामने आ जाते हैं। ये बहुत ही चौंकाने वाली बात है क्योंकि ऐसे समय पर मैं किसी से बात नहीं करती और न जाने उन्हें कैसे पता चल जाता है।’ कैटरीना ने आगे कहा, ‘इसके अलावा मेरी 6 बहनें और मां भी मेरे मुश्किल समय पर मुझे सपोर्ट करती हैं।’

रणबीर कपूर से ब्रेकअप पर कही थी ये बात…
कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात कही थी। कैटरीना ने कहा था,’मैं अपने ब्रेकअप को एक ब्लेसिंग कि तरह लेती हूं, क्योंकि इसके बाद मैंने अपने पैटर्न को पहचानना शुरू किया और मेरा अब जो सोचने का तरीका है, वो पूरी लाइफ रहने वाला है। मैं अपनी लाइफ को अब अलग-अलग तरह से देख पाती हूं।’ कैटरीना ने आगे कहा था, ‘ये पहली बार हुआ है कि मैं खुद पर फोकस कर पा रही हूं और जब आफ खुद पर फोकस करते हो , तो आपको पता चलता है कि आप खुद को ही नहीं समझ पा रहे थे।’

चर्चा में है कैट का ये फोटोशूट
हाल ही में कैटरीना ने वोग इंडिया के लिए एक फोटोशूट कराया। इन तस्वीरों को देखकर आप उनकी खूबसूरती के और फैन हो जाएंगे। इस फोटोशूट में कैटरीना का अलग अंदाज दिख रहा है। उन्होंने अपने बाल कर्ल करा रखे हैं। कैटरीना हर फोटो में हॉट और स्टाइलिश लग रही हैं। फैन्स को कैटरीना का ये फोटोशूट और उनके कर्ल हेयर काफी पसंद आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button