ज्ञान भंडार

कैमरा वाले टूथब्रश से दिखेगा मुंह के अंदर का हाल

camera-toothbrush_23_05_2016मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। टेक्‍नोलॉजी हमारी जिंदगी में तेजी से शामिल होती जा रही है। आज यह स्थिति बन चुकी है कि पेन, कंघी, बैग, हेयरबैंड और अंगूठी में भी तकनीक शामिल हो गई है।

इन सभी छोटे-छोटे सामान में भी वीडियो कैमरे जुड़ने लगे हैं। यहां तक कि रोज सुबह उपयोग किए जाने वाला टूथब्रश भी इससे अछूता नहीं रह गया है।

सिएटल की एक कंपनी ने ऐसा टूथब्रश लॉन्च किया है, जिसमें एक छोटा वीडियो कैमरा है, जो ब्रश करने के दौरान मुंह के अंदर देखने की सुविधा देता है। वीडियो कैमरे से लैस ‘प्रोफिक्स’ नामक यह टूथब्रश विल्मेट अमेरिका के डेंटिस्‍ट क्रैग कोहलर ने बनाया है।

यह ब्रश गुरुवार से 299 अमेरिकी डॉलर के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। 2017 में इसे बाजार में पेश किया जाएगा और तब इसकी कीमत 399 डॉलर होगी।

यह टूथब्रश स्मार्टफोन को वीडियो भेजने के लिए वाई-फाई व ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करता है। इसे बनाने वाले डेंटिस्‍ट का कहना है कि इससे मुंह की अंदर की साफ-सफाई का पता लगाया जा सकेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में क्रैग ने कहा है कि इस ब्रश से आप दांतों की सफाई को लाइव देख सकेंगे। आप अलग-अलग दाग-धब्बों की फोटो खींच सकते हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button