जीवनशैली

कैसे पता लगाए कोई लड़की हो चुकी है जवान?

a_571ff4864aa35बचपन जैसे ही ख़त्म होता है और जब लड़की किशोरावस्था में कदम रखती है तो धीरे धीरे वो जवानी के रास्ते पर भी चल पड़ती है. उसकी लाइफ धीरे धीरे ना चाहते हुए भी बदलने लगती है. मानसिक विचारधारा के साथ साथ शारीरिक बदलाव भी होने लगते है. जब शारीरिक व यौनपरक लक्षण विकसित होने लगते हैं जो यौवन की शुरुआत हो जाती है.

ऐसा हारमोन में बदलाव के कारण होता है. इस बदलाव की वजह से लड़कियां प्रजनन के योग्य बनते हैं.  यौवनारंभ हर किसी में अलग-अलग समय पर शुरू होता है और अलग-अलग अवधि तक रहता है. बदलते जीवनशैली और खान-पान की वजह से वर्तमान में काफी सारी लड़कियों में यह नौ वर्ष की अवस्था से ही शुरू हो जाता है. वैसे आमतौर पर इसे 13 वर्ष की अवस्था से आरम्भ माना जाता है.

लड़कियों में होने वाले कुछ और बदलाव:

1. स्तनों के आकार में होती है वृद्धि.

2. त्वचा हो जाती है तैलीय, मुंहासे करते हैं परेशान.

3. प्रजनन अंगों में भी आ जाता है बदलाव.

4. शरीर की लंबाई और नितंबों का आकार बढ़ जाता है.
 
5. बगल और योनि के आसपास बाल आने शुरू हो जाते हैं.

6. पीरियड शुरू हो जाना.

Related Articles

Back to top button