राष्ट्रीय
कॉल ड्रॉप से हो परेशान! तो सरकार को बताओ, टोल फ्री नंबर 1955 पर

आए-दिन कॉल ड्रॉप से सभी परेशान हैं। अब इस परेशानी से निपटने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही टोल फ्री नंबर ‘1955’ जारी करने की तैयारी कर रही है। इस नंबर पर सरकार टेलिकॉम यूजर्स से कॉल ड्रॉप के बारे में फीडबैक लेगी। फिर आप 1955 पर कॉल करके अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगे। इस 1955 शॉर्ट कोड को IVRS सिस्टम के लिये दिया गया है। टेलिकॉम कंपनियों को इस नंबर को मुहईया कराना ही होगा । यही नहीं, इस नंबर को लोकल और एसटीडी कॉलिंग, दोनों से एक्सेस उपलब्ध करानी होगी। इस सर्विस को टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा लॉन्च कर सकते हैं।