कोका-कोला क्रिकेट कप अंडर-16 टूर्नामेंट शुरू
दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोका-कोला इंडिया और प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में कोका-कोला क्रिकेट कप अंडर-16 टूर्नामेंट के तीसरे सत्र की शुरुआत हो गई। तीन से चार सप्ताह तक चलने वाली इस अंतर स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में देश भर की 64 टीमें हिस्सा लेंगी। टूनार्मेंट नॉक आउट प्रारूप में खेला जाएगा और अंत में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आठ टीमें विजेता के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट की विजेता टीम को नकद 50,000 रुपये तथा उप विजेता टीम को 35,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सबा करीम ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। कोका कोला के इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशंस के निदेशक वसीम बशीर ने कहा ‘मुझे दिल्ली में कोका-कोला क्रिकेट कप अंडर-16 टूर्नामेंट के तीसरे सत्र के लॉन्च की घोषणा करते हुए अपार प्रसन्नता एवं संतुष्टि की अनुभूति हो रही है। यह दिल्ली के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।’ कोका कोला कप अंडर-16 टूर्नामेंट की दिल्ली लेग की विजेता टीम अंतर राज्यीय प्रतिस्पद्र्धा में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेगी। अंतर राज्यीय प्रतिस्पद्र्धा में चुने गये 24 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक सप्ताह तक चलने वाले ‘कोचिंग क्लीनिक’ में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। प्रोकैम इंटरनेशनल के निदेशक (परिचालन) पी. एन. संकरन ने कहा ‘‘कोका-कोला अंडर-16 क्रिकेट कप के तीसरे सत्र के लिए कोका-कोला इंडिया के साथ साझेदारी कर हमें प्रसन्नता हो रही है। कोका-कोला का खेलकूद के आयोजन में समर्थन जगजाहिर है। यह साझेदारी भारत में हमें युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में सक्षम बनायेगी तथा हमें प्रारंभिक स्तर के क्रिकेट को प्रोत्साहन देने प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों की पहचान करने तथा देश में अगली पीढ़ी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों को तैयार करने के लिये आदर्श मंच प्रदान करेगी।’’