कोरी एंडरसन के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, धुआंधार पारी खेलकर बना दिया ये रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में नाबाद 94 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान एंडरसन ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड के धुआंधार बल्लेबाज़ कोरी एंडरसन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में नाबाद 94 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान एंडरसन ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
एंडरसन ने बनाया रिकॉर्ड
कोरी एंडरसन ने टी-20 में धमाकेदार इनिंग खेली और 94 रन की इस नाबाद पारी के दौरान उनके बल्ले से 10 जोरदार छक्के और सिर्फ 2 चौके निकले। उन्होंने इस पारी में सिर्फ 41 गेंदों का सामना किया और 68 रन तो उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बना दिए। यह 10 छक्के न्यूजीलैंड के किसी भी बैट्समैन की ओर से टी-20 मैच की एक पारी में लगाए गए सर्वाधिक छक्कें हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने आठ छक्के जमाए थे। टी-20 में अपनी पारी में 10 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में एंडरसन पांचवें स्थान पर हैं।