अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोनावायरस से चीन में मृतकों की संख्या हुई 492, जापान पहुंचे 10 संक्रमित लोग

चीन में जानलेवा कोरोनावायरस के चलते मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चीन की सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कोरोनावायरस के चलते 492 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे संक्रमित 24,324 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि मंगलवार को इससे 65 लोगों की जान गई और ये सभी हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से थे। आयोग ने बताया कि मंगलवार को 3,887 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है। 431 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। वहीं 262 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आयोग ने बताया कि 3,219 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,260 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। मंगलवार तक हांगकांग में 18 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।

1300 बेड वाला एक और अस्पताल तैयार
इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चीन वुहान में बुधवार को एक और अस्पताल तैयार हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह अस्पताल 1300 बेड वाला होगा। इससे पहले भी चीन रिकॉर्ड नौ दिनों में 1000 बेड वाला एक अस्पताल शुरू कर चुका है।

जापान के क्रूज में 10 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
जापान ने कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिस क्रूज के यात्रियों को अलग रखा था, उनमें से कम से कम 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। जापान के स्वास्थ्य मंत्री कतसुनोबू काटो ने बताया कि ‘डायमंड प्रिंसेज’ क्रूज पर सवार 273 लोगों के नमूनों की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक 31 नमूनों की रिपोर्ट आ गई है, जिनमें से 10 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

काटो ने बताया कि अन्य सभी यात्री करीब 14 दिन तक नौका पर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने नौका पर सवार लोगों से कहा है कि अलग रखने एवं उपचार की प्रक्रिया पूरी होने तक वे संक्रमण से बचने के लिए हर संभव प्रयास करें। जापान में इन 10 मामलों को छोड़कर पहले ही कोरोनावायरस के 23 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

जापान ने योकाहामा बे पर सोमवार को पहुंचे इस क्रूज में सवार 3,711 यात्रियों को अलग रखने का प्रबंध किया था। दरअसल जापान ने यह कदम 80 वर्षीय एक व्यक्ति के वायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद उठाया था।

इलाज के लिए दवा कंपनी के साथ काम कर रहा है अमेरिका
नोवेल कोरोनावायरस के इलाज के लिए अमेरिका एक दवा कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसमें वह दवा की ऐसी किस्म का इस्तेमाल कर रहा है जिसने इबोला के मरीजों में जीवित रहने की दर को बढ़ाया था। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (एचएचएस) तथा दवा कंपनी रिजेनेरोन के बीच साझेदारी से इस संक्रमण से लड़ने के लिए मोनोक्लोनल प्रतिरक्षा दवाई विकसित की जाएगी। यह एंटीरेट्रोवायरल तथा फ्लू की दवाइयों के इलाज की तरह होगा। एंटीरेट्रोवायरल का इस्तेमाल एचआईवी संक्रमण के इलाज में किया जाता है।

एचएचएस के एक अधिकारी रिक ब्राइट ने कहा कि सामने आ रही संक्रामक बीमारियों से हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तौर पर रिजेनेरोन के साथ काम करने से हम नए वैश्विक स्वास्थ्य खतरों का तेजी से इलाज ढूंढ सकते हैं। हम रिजेनेरोन के साथ 2014 से काम कर रहे हैं।

वुहान में फंसे अपने नागरिकों को निकालेगा ब्राजील
वुहान शहर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ब्राजील दो विमान भेजेगा। ब्राजील ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने गत सप्ताह कहा था कि कूटनीतिक, बजट संबंधी और कानूनी अड़चनों के चलते चीनी शहर में फंसे करीब 40 ब्राजीलियाई नागरिकों को बाहर निकालने में मुश्किल आ रही है।

अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, जापान और अन्य देशों ने अपने नागरिकों को चीन से निकाल लिया है, लेकिन घोर दक्षिणपंथी नेता बोलसोनारो ने जोर दिया कि ब्राजील को पहले स्वास्थ्य आपात स्थिति के कारण लोगों को निकालने के लिए एक कानून पारित करना होगा। रक्षा और विदेश मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब उनकी सरकार ने अपने नागरिकों को स्वदेश लाने का फैसला किया है। नागरिकों को लाने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति के दो विमान भेजे जाएंगे।

मणिपुर में स्वाइन फ्लू के दो मामले आए सामने
मणिपुर में कोरोनावायरस के संदेह में पुणे भेजे गए छह सैंपल में से दो में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। यह जानकारी मणिपुर के स्वास्थ्य सेवा निदेशक के राजो ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि पुणे भेजे गए छह सैंपलों में से अब तक तीन की रिपोर्ट मिल गई है, हालांकि इनमें में किसी में भी कोरोनावायरस नहीं मिला लेकिन दो में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित में से एक ने हाल ही में चीन का दौरा किया था जबकि दूसरा पीड़ित व्यक्ति पहले वाले के संपर्क में आने से स्वाइन फ्लू से पीड़ित हुआ है। इनका पूरा इलाज होगा इन्हें घर में एकांत में रखा जाएगा, इनके परिजनों को भी दवा दी जाएगी। राजो ने बताया कि कोरोनावायरस की स्क्रीनिंग के लिए इंफाल एयरपोर्ट समेत राज्य में पांच जगह केंद्र खोले गए हैं। वहीं पड़ोसी राज्य मिजोरम में भी म्यांमार सीमा के रास्ते राज्य में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

एयर इंडिया ने दिल्ली हांगकांग उड़ानों पर आठ फरवरी से रोक लगाई
कोरोनावायरस के गहराते संकट को देखते हुए एयर इंडिया ने आठ फरवरी से दिल्ली हांगकांग की उड़ानों पर रोक लगा दी है। एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने ट्विटर पर कहा कि सात फरवरी, 2020 को उड़ान संख्या ए1314 के बाद एयर इंडिया की हांगकांग सेवाएं स्थगित हो जाएंगी।

गौरतलब है कि इंडिगो पहले ही भारत-चीन की उड़ानों पर रोक लगा चुका है। एयर इंडिया ने भी दिल्ली शंघाई की उड़ानों को निलंबित कर रखा है और दिल्ली-हांगकांग मार्ग पर उड़ानों की संख्या को कम किया है और अब आठ फरवरी से उसका कोई विमान हांगकांग नहीं जाएगा।

कर्नाटक ने सीमाई जिलों में निगरानी बढ़ाई
पड़ोसी राज्य केरल में कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सीमाई जिलों दक्षिण कन्नड़, कोडागू, चामराजनगर और मैसूर में निगरानी बढ़ा दी है। राज्य सरकार के अनुसार मंगलवार तक ऐसे 63 लोगों की पहचान की गई है जो कोरोना से प्रभावित देशों से वापस आए हैं और इनमें से 58 को उनके घरों में अलग थलग रखा गया है, जबकि चार लोग देश छोड़ कर गए हैं और एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केरल में बड़े पैमाने पर होटलों की बुकिंग कैंसिल
केरल के कोरोनावायरस के चलते राज्य आपादा घोषित करने के बाद कई पर्यटकों ने अपने होटलों की बुकिंग बड़े पैमाने पर रद्द कर दी है। राज्य के पर्यटन मंत्री कमकमपल्ली सुरेंद्रन ने विधानसभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे राज्य में पर्यटन संबंधी कामकाज पर खासा असर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य सचिव ने बैठक कर जायजा लिया

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने मंगलवार को राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में उन्होंने एयर पोर्ट पर निगरानी मजबूत बनाने पर जोर दिया।

Related Articles

Back to top button