टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

कोरोना पर PM मोदी आज विपक्षी नेताओं से करेंगे बातचीत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहेंगे साथ

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वायरस पर चर्चा करेंगे. इस चर्चा में उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस भी दल के पांच से अधिक सांसद हैं, उनके नेताओं से बात होगी.

लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर फिलहार फैसला नहीं
इससे पहले मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं, कृपया अटकलें ना लगाएं. अग्रवाल ने कहा, “अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. अफवाह फैलानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिस राज्य में जो हालात होंगे, उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा. लॉकडाउन पर कैबिनेट सचिव सभी राज्यों के संपर्क में हैं. अभी आधिकारिक तौर पर कोई चर्चा नहीं हुई है. लॉकडाउन पर जो भी फैसला होगा, सरकार बताएगी.”

अग्रवाल ने बताया, “देशभर में कोरोना मरीजों के लिए कोरोना सेंटर बनेंगे. भारतीय रेलवे ने 2500 कोच में 40 हजार आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं. पूरे देश में 133 स्थानों पर रोजाना 375 आइसोलेशन बेड बनाए जा रहे हैं.”

Related Articles

Back to top button