कोरोना वायरस : भारत में कुल 2 मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने दी हिदायत
नई दिल्ली : दुनिया में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है. दुनिया भर में इस संक्रमण के 88 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के ये दो मामले देश की राजधानी दिल्ली और तेलंगाना में सामने आए हैं. इसी के मद्देनजर देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के दो केस पॉजिटिव पाए गए हैं. यह दोनों शख्स इटली और दुबई से भारत आए हैं. जिन दो लोगों में ये संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है उन दोनों की हालत स्थिर है और उनकी करीब से निगरानी की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक भारत में कुल 5 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश भर के 21 हवाईअड्डों, 12 बड़े बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग की गई है. अब तक हवाई अड्डों पर 5,57,431 यात्रियों और सभी छोटे-बड़े बंदरगाहों पर 12,431 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है.
डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि ट्रैवल एडवाइज़री के तहत, वर्तमान में चीन और ईरान के लिए मौजूदा वीजा और ई-वीजा सस्पेंड रहेंगे. हालात बदलने के साथ यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों पर भी लागू किया जा सकता है. डॉ. हर्षवर्धन ने भारत के लोगों को सलाह दी है कि वे चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैरजरूरी यात्रा करने से बचें. चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 88 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है. वहीं इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि सरकार को कोरोना वायरस के कारण मछुआरों समेत भारतीयों के ईरान में फंसे होने की रिपोर्ट मिली है.