कोरोना संक्रमण से सही हुए मरीजों में आ रही ये नई परेशानी, एक की मौत
नई दिल्ली: कोरोना से ठीक हुए मरीजों में लिवर में पस भरने के असामान्य मामले दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में देखे गए हैं। इस साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान, कोविड-19 मरीज कुछ असामान्य परेशानियों के साथ सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल के मुताबिक पिछले दो महीनों में कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद चौदह मरीजों में असामान्य रूप से पस से भरे हुए लिवर के फोड़े के केस सामने आए है। ये मरीज 28-74 वर्ष की आयु वर्ग के थे, जिनमें दस पुरुष और चार महिलाएं थीं। इन सभी मरीजों को बुखार और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द था और 3 मरीजों में काले रंग के मल के साथ रक्तस्राव भी था।
इनमें से आठ मरीजों को कोविड-19 लक्षणों के क्लीनिकल मैनेजमेंट के लिए स्टेरॉयड दिया गया था। इसमें से 6 मरीजों में जिगर के दोनों तरफ कई बड़े फोड़े थे, जिनमें से 5 मरीजों में बड़े फोड़े (>8 से।मी।) थे, जिनमें से सबसे बड़ा 19 से।मी। आकार था।