ज्ञान भंडार

कोलकाता में दिखा अद्भुत नजारा- सूरज के चारों तरफ दिखा ‘दुर्लभ रेनबो’

एजेंसी/ 110970-484045-rainbowकोलकाता: कोलकाता में बीते शनिवार को सूर्य का अद्भुत नजारा दिखा। सूर्य के चारों ओर बने इंद्रधनुषी मंडल ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस अद्भुत घटना को खगोल विज्ञान में हेलो या इंद्रधनुष कहा जाता है। शनिवार दोपहर 12.10 से 12.40 के बीच सूर्च के चारों तरफ इंद्रधनुषी वलय (रिंग) दिखाई दिया। दरअसल यह एक साधारण खगोलीय घटना होती है जो धरती के वातावरण में तैयार बादलों में मौजूद पानी या बर्फ के कणों पर सूर्य की रोशनी पड़ने से तैयार होता है।

वीडियो देखने के लिए CLICK करें ( साभार: Science & Technology/YouTube)

 

Related Articles

Back to top button