कोहली के फैसले से नाखुश गांगुली, बोले- ‘धोनी को इस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी ने आलाचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया है। इस सीरीज में धोनी ने तीन अर्धशतक जड़े, जिसमें से दो बार नाबाद रहकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई। धोनी का ऐसा प्रदर्शन देख विश्व कप 2019 में उनका टिकट पक्का माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि धोनी के लिए नंबर पांच ठीक है और टीम नंबर चार के लिए प्रयोग करती रहेगी। हालांकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली विराट कोहली के फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि धोनी को नंबर चार पर ही खेलना चाहिए।
गांगुली ने कहा, ‘धोनी को ऐसी फॉर्म में हमने काफी लंबे समय बाद देखा है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला मुकाबला गंवाने के बावजूद भारत ने 2-1 से सीरीज जीती। हालांकि तीनों ही मैचौं में धोनी ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर जीत दिलाई। पहले मुकाबले में उन्हें गलत तरह से आउट देने के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
‘टीम कॉम्बिनेशन को लेकर गांगुली ने कहा, ‘धोनी को नंबर चार पार खिलाना बेहतर होगा। जबकि उनकी जगह नंबर पांच पर केदार जाधव को बल्लेबाजी करनी चाहिए। इससे टीम में अच्छा बैटिंग कॉम्बिनेशन बनेगा। ओपनर्स के बाद तीसरे पर कोहली, चौथे पर धोनी, पांचवें पर केदार और छठे पर कार्तिक को बल्लेबाजी करनी चाहिए।’