कोहली के विशेष उपलब्धि तक पहुंचा यह कीवी गेंदबाज
मल्टीमीडिया डेस्क। न्यूजीलैंड के स्पिनर मार्क क्रैग ने भारत के खिलाफ कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट मैच में विशेष उपलब्धि हासिल कर ली। क्रैग ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 50वां शिकार किया।
29 वर्षीय क्रैग ने कानपुर टेस्ट से पहले 14 टेस्ट मैचों में 45.56 की औसत से 48 विकेट झटके थे और उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए दो विकेट और चाहिए थे। क्रैग ने पहली पारी में भारत के अजिंक्य रहाणे (18) को टॉम लाथम के हाथों कैच कराया था। रविवार को क्रैग ने मेजबान टीम की दूसरी पारी में कोहली को मिडविकेट पर ईश सोढ़ी के हाथों कैच कराकर 50वां शिकार किया।
क्रैग टीम के मुख्य स्पिनर नहीं है और इसी के चलते उन्हें कम मौके मिलते रहे हैं। भारत में स्पिनरों की मददगार पिचों के मद्देनजर उन्हें मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।