कोहली ने वर्ल्ड कप में पूरे किए अपने 1000 रन, गांगुली और रिचर्ड्स को किया पीछे
क्रिकेट वर्ल्ड कप के 12वें सीजन के 44वें मुकाबले में इंडिया और श्रीलंका की टीम आमने-सामने थी। लीड्स में दोनों ही टीमों ने ग्रुप स्टेज के अपने-अपने आखिरी मुकाबले खेले। मैच में रोहित और राहुल के शतक की मदद से इंडिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।
एक तरफ जहां श्रीलंकाई टीम का वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो गया वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया सेमीफाइनल की तैयारियों में जुट गई। इन सबके बीच मैच में बने कई रिकार्ड्स के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली।
विराट कोहली वर्ल्ड कप इतिहास में 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम ही था।
इसके अलावा विराट ने मैच में 41 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी के साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों के मामले में मार्क वॉ, सौरव गांगुली, विवियन रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली के अब 25 पारियों में 1029 रन हो गए हैं, वहीं सौरव गांगुली के नाम 21 पारियों में 1006 रन थे। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों के मामले में अब भी सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। सचिन ने 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं।