क्या आप भी गलत तरीके से करते है फोन चार्जिंग, ये है सही तरीका, पढ़िए पूरी खबर…
दोस्तों आप अपने स्मार्ट फोन को तो दिन में कई बार चार्ज करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप फोन को सही तरीके से चार्ज कर रहे हैं या फिर गलत तरीके से, क्योंकि फोन चार्जिंग को लेकर समय-समय पर कई नई नई बातें सामने आती रहती हैं. कई बार आपने यह भी सुना होगा कि फोन को ओवरनाइट चार्जिंग पर लगाना सही नहीं होता. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. ऐसा करने से फोन या बैटरी को कोई नुकसान नहीं होता. ऐसी कई और बातें है जो ध्यान देने योग्य है.
कई रिसर्च में ये बात साफ़ हो चुकी है कि आप यदि अपने मोबाइल फ़ोन की बैटरी लाइफ को लगातार अच्छा बनाये रखना चाहते हैं तो आपके फोन को थोड़ी- थोड़ी देर में चार्ज करना चाहिए. आप मोबाइल फ़ोन को 10% या 20% चार्ज कर सकते है. इस तरह फ़ोन को चार्ज करने से फोन की बैटरी को कोई नुकसान नहीं होता है.
आप चाहते है कि फ़ोन की बैटरी लाइफ घटे नहीं और फ़ोन रेड जोन में भी न जाएं. तो आप 15% होने पर फोन चार्जिंग पर लगा दें और कोशिश ये करें कि बैटरी को 65 से 75% तक रखा जाए. अगर आप फोन को लगातार चार्ज नहीं कर पाते हैं तो पावरबैंक साथ रखें.