![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/99561-mandana.jpg)
नई दिल्ली: मॉडल मंदाना करीमी इन दिनों खूब सुर्खियों में है। उसकी एक खास वजह उनकी अपकमिंग फिल्म ‘क्या कूल है हम’। फिल्म व टीवी निर्माता एकता कपूर की इस फिल्म में मंदाना ने खूब बोल्डसींस दिए हैं जिसकी वजह से वे इन दिनों खूब चर्चा बनी हैं। इस फिल्म के ओह ब्वॉय गाने का एक अनसेंसर्ड वीडिया जारी किया गया है।