स्पोर्ट्स

क्रिकेट में 1 गेंद पर अधिकतम कितने रन दौड़े जा सकते हैं, 90% लोग नही जानते है यह

क्रिकेट दुनिया के लोकप्रिय खेलों में से एक हैं, भारत में भी इस खेल की काफी ज्यादा लोकप्रियता रही है । क्रिकेट से जुड़े तमाम फैंस इस खेल से जुड़ी बातों को जानना चाहते हैं । हम यहां बता रहे हैं कि कोई बल्लेबाज 1 गेंद में अधिकतम कितने रन ले सकता है। सबसे पहले प्रथम श्रेणी की बात की जाए तो वहां 1 गेंद पर 10 रन दौड़े जा सकते हैं और यह अजूबा भी दोबार हो चुका है।

क्रिकेट में 1 गेंद पर अधिकतम कितने रन दौड़े जा सकते हैं, 90% लोग नही जानते है यह बता दें की पहली बार 1873 में अल्बर्ट ने करके दिखाया था और दूसरी दफा 1900 में सैमुअल ने। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो यहां 1 गेंद में 8 रन लेने का रिकॉर्ड हैं । और ऐसा सात बार किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी बार यह अजूबा ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स ने करके दिखाया था और 2008 में किया गया था।  इसके बाद यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया डॉन ब्रैडमैन और पैटसी और न्यूजीलैंड के जॉन राइटर ने करके दिखाया । वहीं क्रिकेट नियम की माने तो नियम 18 के मुताबिक किसी डेड को डेड घोषित नहीं किया जाए तब तक बल्लेबाज़ कितने रन दौड़ सकते हैं। इन दिनों क्रिकेट में  एक से बढ़कर खिलाड़ी मौजूद हैं ।

टीम इंडिया के विराट कोहली वनडे और टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं वहीं  हाशिम अमला जो रूट जैसे बल्लेबाज़ों का जलवा भी कायम रहा है । वहीं दूसरी  ओर कई  टीमोंं ने ख़तरनाक रूप धारण किया है जहां टीम इंडिया का नाम भी शामिल हैं । भारत ने  बीते दिनों   वो करके दिखाय़ा था जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में जाकर हराया ।

Related Articles

Back to top button