नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में बारिश ने मैच में खलल डाल दी। सेमीफाइनल होने की वजह से मैच का बाकी हिस्सा आज खेला जाएगा। मंगलवार को हुए पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर का गेम खेल लिया था और बारिश की वजह से मैच वहां रोक दिया गया। अब रिजर्व डे के दिन न्यूजीलैंड की पारी खेली जाएगी और उसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत मैदान में उतरेगा। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर का मैच खेल लिया है और अब न्यूजीलैंड करीब चार ओवर खेलेगा और उसके बाद भारत 50 ओवर में न्यूजीलैंड के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेगा। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम ने बारिश शुरू होने तक 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे। टॉम लाथम और रॉस टेलर नॉट आउट हैं, जो बाकी बचे 3.5 ओवर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। कई लोगों का मानना है कि आज शुरू से मैच खेला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल आज के दिन की पहली गेंद 47वें ओवर की दूसरी गेंद होगी। यानी मैच उस जगह से शुरू होगा, जहां कल मैच रुक गया था। मैच अपने निर्धारित टाइम इंग्लैंड के अनुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। वहीं भारतीय टाइम के अनुसार मैच शाम 3 बजे से शुरू होगा और टॉस, प्लेइंग इलेवन की प्रक्रिया न होने की वजह से सीधे मैच ही खेला जाएगा। मंगलवार को मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया था और आज भी मैनचेस्टर के इसी मैदान पर मैच खेला जाएगा। मैच के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा। मंगलवार की अपेक्षा आज बारिश की आशंका कम है। हालांकि, मैनचेस्टर के समयानुसार दोपहर 12 बजे से बारिश हो सकती है।