क्रिकेट सट्टेबाजी में हारने वाले शख्स ने पीएम से लगाई जान बचाने की गुहार
राजकोट और दूसरे शहरों के बुकी और अपराधी मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं बहुत बड़ी मुसीबत में हूं। मैं मानता हूं कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है। मैंने क्रिकेट सट्टेबाजी और एमसीएक्स से जो कुछ भी कमाया इन लोगों को दे दिया। यहां तक कि अपना घर भी बेच दिया। अब मेरे पास कुछ नहीं बचा। इसके बावजूद ये लोग मेरे घर में घुस आए और मेरे माता-पिता को मारने की धमकी दी। ये सभी आपराधिक तत्व हैं।
इनमें से एक अहमदाबाद का है। उसका नाम …. है। मैं बहुत पैसा हार चुका हूं। मैंने इन्हें पांच से सात करोड़ रुपये दिए हैं। मुझे उन्हें 1.70 करोड़ रुपये और देने हैं लेकिन मेरे पास अब कुछ नहीं है।’ पुलिस के मुताबिक, उन्होंने वीडियो में दिख रहे शख्स के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है।
राजकोट के मालवीयनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आरआर सोलंकी ने कहा कि आगे कोई कार्रवाई तभी की जा सकती है जब इस मामले में एफआईआर दर्ज होगी। धनानी बुकी है और पहले भी सट्टेबाजी में गिरफ्तार हो चुका है। हालांकि हम उसका या उसके पिता का पता नहीं लगा पाए हैं। उसकी मां को उनकी कोई जानकारी नहीं