क्रूरता की हद को एक मां ने किया पार, 6 साल की मासूम के हाथों पर लगा दी गर्म रॉड
दुनिया में आने वाला हर बच्चा अपने जीवन की शुरुआत अपने मां के आंचल से करता है और बचपन में गलतियां करने पर मां उनको प्यार से समझती भी है. लेकिन एक बार फिर चंडीगढ़ के रामदरबार कॉलोनी में एक मां की क्रूरता सामने आई है.
जी हां रामदरबार में एक मां ने अपनी 6 साल की बच्ची के दोनों हाथों पर गर्म लोहे की रॉड लगा दी. बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी की वह शरारत कर रही थी. मां की इस क्रूरता को उसके एक पड़ोसी ने देख लिया औऱ इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
चाइल्ड राइड कमीशन के अधिकारी देवी सरोही ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस और चाइल्ड राइड कमशन ने मौके पर जाकर बच्ची को रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया और पुलिस ने मां के खिलाफ डीडीआर दर्ज कर ली है.
वहीं आरोपी मां से जब बात की गई तो उसका कहना था की बच्ची शरारत कर रही थी तोह सिर्फ उसको डारने के लिए ऐसा किया था. हालंकि अभी बच्ची स्नेयहलय में है और उसका उपचार किया जा रहा है.