खगड़िया: खगड़िया में लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को कमरे में बंद कर लात-घूंसों से पीटा। ब्लेड से उसके बाल भी काट दिए। लोगों द्वारा कानून हाथ में लेने की इस घटना का VIDEO तेजी से वायरल हो रहा है। घटना महेशखूंट NH चौराहा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास की है। मार खा रहा युवक गिरगिराता रहा, छोड़ देने की विनती करता रहा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी और इस पूरे प्रकरण का VIDEO भी बनाया, जिसे बाद में वायरल कर दिया।
VIDEO में लोगों के हाथों पिट रहा युवक खुद को मदारपुर गांव का रहने वाला बता रहा है। घटना बुधवार की रात की है। बंधक बनाकर युवक के सिर का बाल काटने और मारपीट का VIDEO वायरल होने के बाद इस मामले में महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने कहा कि न तो मुझे कोई VIDEO मिला है और ना ही ऐसी कोई घटना की मुझे जानकारी है। VIDEO मिलता है तो कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जब इस मामले में SP अमितेश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
पीटने वाले लोग अक्सर चोरी का लगा रहे आरोप
बताया जाता है कि बंधक बनाकर युवक की पिटाई करने वाले लोग महेशखूंट के कन्हैया टोला के रहने वाले हैं। महेशखूंट पुलिस ने इस वारयल VIDEO के आलोक में जांच-पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।