टॉप न्यूज़लखनऊ

खतरनाक न‌िकला बाबा रामदेव का आटा नूडल, स्टॉक पर लगी रोक

patanjali-atta-noodles_1469317156पतंजलि का आटा नूडल्स खाद्य सुरक्षा मानक के हिसाब से घटिया पाया गया है। नूडल्स में टेस्ट मेकर की मात्रा अधिक मिली है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए नमूने की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। 
 
अभिहीत अधिकारी के मुताबिक कंपनी व विक्रेता को नोटिस जारी कर इस बैच के नूडल्स की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी करुणा शंकर कामले ने 25 जुलाई को शहर के विजयलक्ष्मी नगर में पतंजलि स्टोर से आटा नूडल्स का नमूना भरा था। राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में यह नमूना अधोमानक साबित हुआ है। 
आटा नूडल्स में टेस्ट मेकर की मात्रा एक प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन इसमें यह मात्रा 2.9 प्रतिशत मिली है। अधिक टेस्ट मेकर मिलाने से व्यक्ति इसका आदी हो सकता है। 

वीके सहाय ने बताया कि पतंजलि कंपनी व विक्रेता को नोटिस जारी किया गया है। कंपनी चाहे तो एक माह में सेंट्रल लैब से नमूना जांच कराने के लिए आवेदन कर सकती है। सेंट्रल लैब से जांच के लिए चुनौती न करने पर एक माह बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button