खतरनाक हो गया है ISIS, इससे तुरंत निपटना जरूरी: हिलेरी क्लिंटन
वॉ
शिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने आज कहा कि कट्टरपंथी जिहाद ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है और यह पहले से अधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ के परिणाम अब अमेरिकी तटों तक पहुंचने लगे हैं। हिलेरी ने शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक के समक्ष आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी समूहों की संचार करने और ऑनलाइन प्रचार करने की क्षमता को रोकने की महत्ता पर बल दिया।
हिलेरी ने कहा कि समाधान से उनका मतलब है कि जिस प्रकार अमेरिका उन्हें वास्तविक जमीन से वंचित कर रहा है, उसी तरह जिहादियों को ‘वचरुअल’ जमीन से भी वंचित कर देना चाहिए। वे किसी का सिर काटने, भावी आतंकवादियों की भर्ती करने और हमलों का आह्वान करने के लिए वेबसाइटों, सोशल मीडिया , चैट रूम और अन्य मंचों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
हिलेरी ने कहा, हमें इन्हें (इंटरनेट से) हटाने के लिए सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए । समय आ गया है कि इस समस्या से एकसाथ मिलकर निपटने के लिए सिर्फ सरकार के भीतर ही नहीं बल्कि सरकार और उच्च तकनीकी समुदाय के बीच भी तत्काल बातचीत हो।’’ पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य आईएसआईएस को हराने का होना चाहिए, उन्हें रखने का नहीं।