खरीफ फसल हुई बर्बाद, सरकार रबी की फसल के लिए लगा रही किसानों को मलहम
जमशेदपुर. झारखंड बारिश की कमी के कारण खरीफ फसल की बर्बादी से निराश सरायकेला जिले के किसानों को प्रोत्साहित करने में कृषि विभाग जुट गया है. खरीफ उत्पादन की कमी को रबी के मौसम में दूर करने के लिए कृषि विभाग किसानों के राहत के लिए कई प्रयास कर रहा है.
इसके तहत किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं के बीज का वितरण लैंपस के माध्यम से हो रहा है. जिले में 150 क्विंटल गेहूं के बीज का आबंटन हुआ है और 300 क्विंटल बीज और आने वाले हैं.
वहीं कृषि विभाग ने चना की खेती को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रखंडों में 150 क्विंटल बीज को आबंटित हो गया है. 60 क्विंटल बीज और आने वाला है.
वहीं आबंटन होने के बाद मसूर, सरसों की खेती के लिए भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने कहा कि रबी फसल के दौरान किसानों को प्रोत्साहित करने के साथ राहत देने हेतु कई प्रकार से प्रयास किये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में इसका बेहतर परिणाम सामने आयेगा.