Crime News - अपराधNational News - राष्ट्रीयफीचर्ड

खास जड़ी बूटी देकर अपने सेवादारों नामर्द को बनाते थे आसाराम

asaramजोधपुर(एजेंसी), जेल में नाबालिग से यौन उत्पीड़न की सजा काट रहे आसाराम की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, आसाराम के करीबी सेवादार ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसके पहले शिवा, फिर शिल्पी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आसाराम इस खास सेवादार की मानें तो उन्होंने अपने सभी पुरुष सेवादारों को खास किस्म की जड़ी-बूटी देकर ‘नामर्द` बना देते थे। शिवनाथ नाम का यह खास सेवादार आसाराम के दिल्ली, इलाहाबाद, अलीगढ़, नेमिष और शाहजहांपुर के आश्रम में रह चुका है। इसका कहना है कि आसाराम अपने सेवादारों को नामर्द बनाने के लिए केले की जड़ का पानी और गोंद कतीरा खिलाते थे। जिससे उनकी काम-वासना कई दिनों के लिए बिल्कुल शान्त हो जाती थी। आसाराम ऐसा इसलिए करते थे जिससे उनके सेवादारों का ध्यान उनकी पत्नियों की तरफ से हट जाए और वे सिर्फ आसाराम की सेवा में ही व्यस्त रहें। इसके अलावा सेवादारों को नामर्द बनाने का एक और कारण था कि सेवादारों की कामवासना आसाराम की निजी सेवा में लगी लड़कियों और सेविकाओं के प्रति न जागे। सेवादारों को दी गई इन दवाईयों से उनका परिवार टूटने की कगार पर है।

Related Articles

Back to top button