अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

खिलाड़ियों को हार का डर खत्म करने की जरूरत: अफरीदी

afridiकराची। पाकिस्तानी ट्वेंटी20 टीम के एक बार फिर से कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने क्रिकेटरों से हार के किसी भी तरह के डर को खत्म करने और अपना नैसर्गिक खेल खेलने का आग्रह किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2016 विश्व ट्वेंटी20 तक कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद अपने पहले संदेश में अफरीदी ने यहां पत्रकारों से कहा कि उनके लिए यह चुनौती होगी। राष्ट्रीय टीम के लिए 381 वनडे और 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके अफरीदी ने कहा कि लेकिन मैं खिलाड़ियों को मुख्य संदेश देना चाहता हूं कि उन्हें हार और असफलता के डर को खत्म करना होगा तथा अपना नैसर्गिक खेल दिखाना होगा। सीमित ओवरों का क्रिकेट आक्रामकता से जुड़ा है और हमारे खिलाड़ियों को इस रवैये को अपनाना होगा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button