Entertainment News -मनोरंजन
खुद को भूखा रख रही हैं लॉरेन

लास एंजेलिस (एजेंसी)। टीवी हस्ती लॉरेन गुडगर ने कहा है कि वजन कम करने प्रयास में वह तीन दिन से खुद को भूखा मार रही हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक लॉरेन का कहना है कि वह चाहती हैं कि छरहरी काया वाली अभिनेत्रियों में उनका नाम भी शुमार हो। उन्होंने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा ‘मैंने तीन दिन से नहीं खाया है। मैं यह नहीं सोचती कि मैं वैसी दिखूं जैसी वे दिखती हैं लेकिन मैं बहुत पतली होने वाली हूं।’ उन्होंने लिखा है ‘मैं इसे तब तक बंद नहीं करूंगी जब तक वे लोग मुझे स्वीकार नहीं करते। मैं उद्योग की सबसे पतली लड़की बनने जा रही हूं उसके बाद शायद वे मुझे कामुक कहें।’ वैसे उन्होंने अपनी इन बातों को ट्विटर से बहुत जल्दी हटा दिया और कहा कि उनके वजन के बारे में लगातार हंसी उड़ाई जा रही है।