राज्यराष्ट्रीय

खुफिया कैमरा केसः गिरफ्तार चारों आरोपियों को मिली जमानत

fabindiaपणजी: गोवा में पणजी की एक अदालत ने फैबइंडिया के ट्रायल रूम में कैमरा लगे होने के मामले में गिरफ्तार चार कर्मचारियों की जमानत याचिका आज मंजूर कर ली। अदालत ने बचाव पक्ष की इस दलील को कि कैमरा किसी बुरे इरादे से नहीं लगाया गया था, स्वीकार करते हुए फैबइंडिया के चार कर्मचारियों प्रकाश भगत, राजीव पयानचे, प्रशांत नाइक तथा करीम जोखामी को पांच-पांच हजार रूपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। चारों आरोपियों को अपराध शाखा ने कल देर रात गिरफ्तार किया था और आज इन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। गौरतलब है कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में स्थित फैबइंडिया के ट्रायल रूप में एक कैमरा लगा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि कैमरा हालांकि ट्रायल रूम के बाहर लगा हुआ था लेकिन उसका रूख ट्रायल रूम की तरफ था।

Related Articles

Back to top button