राष्ट्रीय

खुशखबरी! आईबीपीएस बैंक क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार नहीं

phpThumb_generated_thumbnail (34)दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली।

देश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों की क्लर्क की परीक्षा में साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। आईबीपीएस ने कुछ महीने पहले पीटी क्लर्क की परीक्षा ली थी। इसके बाद दो और तीन जनवरी को ऑनलाइन मेंस लिया गया, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया था। अभी तक बैंक की परीक्षा का रिजल्ट 15 दिनों में आ जाता था।इस बार रिजल्ट नहीं आने से छात्र परेशान थे। आखिर रिजल्ट क्यों नहीं आ रहा है। आईबीपीएस ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर नोटिस दी है। इसमें क्लर्क की परीक्षा में साक्षात्कार को समाप्त कर दिया गया।

अब सीधे एक अप्रैल को क्लर्क का अंतिम परिणाम जारी किया जायेगा। भविष्य में बैंक और इन्श्योरेंस सेक्टर में क्लर्क, असिस्टेंट, कैशियर जैसे क्लर्क के पदों के लिए साक्षात्कार नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button