खुशखबरी: रसोई गैस सिलेंडर 163 रुपये हुआ सस्ता, जानें अपने शहर का दाम
नई दिल्ली: लॉकडाउन में एक शानदार खबर आपके लिए आई है. रसोई में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के दामों में भारी कटौती हुई है. अब लॉकडाउन के बीच महंगाई से आपको निजात मिलेगी. तेल कंपनियों ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL,BPCL, IOC) ने बिना-सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बड़ी कटौती की है. 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर पर दिल्ली में 162.5 रुपये घटाए गए हैं.
जल्दी जानिए अपने राज्य में सिलेंडर के रेट
सिलेंडर के दामों की नई दरें पूरे देश में लागू हो गई है. इंडियन ऑयल के मुताबिक अब दिल्लीP में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 581 रुपये रह गई है जो पहले 744 रुपये थी. कोलकाता में दाम 774.50 रुपये से घटकर 584.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये से घटकर 579.00 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये से घटकर 569.50 रुपये हो गए हैं.
बड़े सिलेंडर के भी दामों में कमी
तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडरों के भी दाम में कटौती की है. नई दरें आज से लागू हो गई हैं. नई दिल्ली में 19 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 256 रुपये सस्ता हुआ है. अब गैस सिलेंडर की कीमत 1285.50 रुपये से घटकर 1029.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1086.00 रुपये, मुंबई में 978.00 रुपये और चेन्नई में 1144.50 रुपये पर आ गई है.
बताते चलें कि रसोई गैस के दाम कम होने से देश के 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा. रसोई गैस की खपत बढ़ने के कारण कई परिवार ऐसे हैं जहां तय लिमिट के बाद सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलता है. इस कटौती से उन परिवारों को बड़ा फायदा होगा.