खुशखबर, बिना पैसा दिए मिलेगा अब Freedom 251 फोन!
दस्तक टाइम्स एजेंसी/टेक डेस्क, जयपुर। Ringing Bells का दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोनFreedom 251 लोगों की उम्मीदों को पहले ही परवान चढ़ा चुका है। अब कंपनी ने कैश आॅन डिलीवरी (COD) की घोषणा कर लोगों में उत्सुकता जगा दी है।
Ringing Bells ने अपने फेसबुक पेज पर एक लैटर जारी किया जिसमें इस पेमेंट आॅप्शन की घोषणा की गर्इ है।
मालूम हो कि कैश आॅन डिलीवरी आॅप्शन (COD) में आॅनलाइन फोन खरीदने के लिए एडवांस पेमेंट करने के बजाय डिलीवरी मिलने के बाद पेमेंट करना होता है। यह आॅनलाइन पर्जेजिंग का एक सेफ आप्शन है जिसे यूजर्स काफी पसंद करते हैं।
कैश ऑन डिलीवरी का पेमेंट ऑप्शन आने के बाद उपभोक्ताओं को अपना कार्ड डिटेल ऑनलाइन देने की आवश्यकता नहीं है। इससे पहले फ्रीडम 251 को खरीदने के लिए पेमेंट का ऑप्शन पेमेंट गेटवे के माध्यम से उपलब्ध था।
बताते चलें कि Freedom 251 स्मार्टफोन लाॅन्च होने के बाद से ही चर्चा में है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इतनी कम कीमत में फोन को कोरी बकवास बताया है। उनका कहना है कि फोन की लागत ही जब कम से कम 2500 रुपए पड़ेगी तो 251 रुपए में कंपनी भला फोन कैसे दे सकती है।
लेकिन सब आलोचनाआें को दरकिनार करते हुए कंपनी के फाउंडर मोहित गाेयल आैर प्रेसिडेंट अशोक चड्ढ़ा लगातार मीडिया को फोन के बारे में बयान दे रहे हैं। उनका कहना है कि ग्राहकों को पहले आआे पहले पाआे के आधार पर फोन तय समय पर जरूर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने बाकायदा कंपनी का बिजनेस प्लान भी साझा किया।
उनका कहना है इस फोन की लागत 1500 रुपए है आैर इकोनाॅमीज आॅफ स्केल व आॅनलाइन मार्केटिंग की वजह से वे न सिर्फ 251 रुपए में फोन देंगे बल्कि इससे 31 रुपए का मुनाफा भी कमाएंगे। उन्होंने दावा किया कि 15 अप्रेल से फोन की डिलीवरी शुरू हो जाएगी आैर 30 जून तक सभी डिलीवरी पूरी कर दी जाएगी।
इधर कंपनी के खिलाफ इंडियन सेल्यूलर एसोसिएशन ने सरकार से शिकायत की है। आर्इसीए का कहना है कि इतनी कम कीमत में फोन नहीं बनाया जा सकता। इसके अलावा कंपनी के खिलाफ एपल के आइकन चुराने आैर एडकाॅम से लिए डिवाइस बांटने का आरोप भी लगा है। इससे पहले कंपनी आॅफिस पर पुलिस आैर इनकम टैक्स रेड पड़ चुकी है।
गौरतलब रहे कि कंपनी ने 17 फरवरी को मात्र 251 रुपए में Freedom 251 फोन लाॅन्च कर धमाका किया था। 18 तारीख से शुरू हुए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन में इतने लोग जुटे कि कंपनी की वेबसाइट ही क्रैश होकर बंद हो गर्इ। इसके बाद कंपनी को रजिस्ट्रेशन बंद करने पड़े।
कंपनी ने दावा किया है कि वेबसाइट को हर सेकंड 6 लाख हिट्स मिले। कुल 7 करोड़ यूजर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिनमें से अभी केवल 50 लाख को ही फोन मिलेगा। इनमें से 25 लाख आॅनलाइन यूजर्स होंगे जबकि 25 लाख फोन आॅफलाइन दिए जाएंगे।