अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
खून के प्यासे इजरायली-फलस्तीनी, यहां एक साथ लेते हैं सनबाथ का मजा
येरुशलम। इजरायल की राजधानी येरुशलम समेत कई जगहों पर फलस्तीनी और इजरायलियों के बीच हुई हिंसा में मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। बीते तीन अक्टूबर से शुरू हुई हिंसा में अब तक कुल 27 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजरायल में ही एक जगह ऐसी भी है जहां आकर एक-दूसरे के खून के प्यासे इजरायली और फलस्तीनियों की जंग खत्म हो जाती है।
इजरायल का काली बीच
इजरायल के बॉर्डर पर डेड सी के उत्तरी सिरे पर मौजूद दुनिया की सबसे निचली जगहों में एक है, जिसे काली बीच के नाम से जाना जाता है। खास बात यह है कि इजरायली और फलस्तीनियों की जंग इस एक जगह पर आकर खत्म हो जाती है। आपसी दुश्मनी और इजरायल की दीवार के चलते भले ही ये दो हिस्सों में बंटे हैं, लेकिन कालिया बीच ही एक ऐसी जगह है, जहां दो हिस्सों में बंटे ये लोग न सिर्फ मिलते हैं, बल्कि बेहद शांति से एकसाथ यहां सनबाथ का भी मजा लेते हैं।
‘पॉलिटिशियन्स विवाद की वजह’
इस बीच पर फलस्तीनियों और इजरायलियों के बीच आपस में बातचीत भी होती है और वे एक साथ धूप का मजा भी लेते हैं। समुद्र के किनारे और धूप में वे कहीं ज्यादा शांत और रिलैक्स नजर आते हैं। येरुशलम में रहने वाली और अक्सर कालिया बीच पर आने वाली इजरायली इजरा का कहना है, ”यह इस बात का सबूत है कि लोग आपस में मिलकर रह सकते हैं। इनमें आपस में कोई कोई टकराव नहीं है। सारी दिक्कतें यहां के पॉलिटिशियन्स की खड़ी की हुई हैं।”
1967 से इजरायल के नियंत्रण में
वहीं, रमाल्लाह से अपने दो दोस्तों के साथ आए फलस्तीनी यासिर ने कहा, ”ये फलस्तीनी जमीन है। भले ही हमें इजरायलियों से बात करना ज्यादा पसंद न भी हो, तो भी हमारे लिए यहां अपनी मौजदूगी दर्ज कराना जरूरी है।” बता दें कि ये बीच 1967 से इजरायल के नियंत्रण में आने वाले इलाके में मौजूद है। ये अब भी सेना के नियंत्रण वाला इलाका है।