खेत में गई महिला को बाघ ने मार डाला
पीलीभीत। गांव के बाहर छोटी बहन के साथ खेत में निजी कार्य करने गयी महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। बाघ को देखकर मृतका की छोटी बहन डर गई और भागते हुए गांव वालों की इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने समूह बनाकर गन्ने के खेत को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद बाघ शव को छोड़कर पास में ही कहीं छिप गया। घटना की सूचना मिलते ही माधोटांडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद डीएफओ ने टीम के साथ जाकर खेत में शव को देखा और लोगों से जानकारी ली। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
जिले में बाघ के हमले से यह 23वीं मौत है, जो सूबे में सबसे अधिक है। माधोटांडा क्षेत्र के गांव चांदूपुर के रहने वाले छेदालाल की बेटी गिरजा होली पर अपने मायके आई थी। सोमवार की सुबह वह अपनी छोटी बहन नीतू के साथ शौच के लिए घर के बाहर गई हुई थी। गांव के करीब दोनों एक गेहूं के खेत के पास पहुंचीं। यहां पहले से ही घात लगाए बैठे एक बाघ ने गिरजा पर झपट्टा मार दिया और गर्दन को दबोच कर गन्ने के खेत में खींच ले गया।