दिल्लीराष्ट्रीय

खेलों इंडिया से गरीब परिवार की प्रतिभायें आयी सामने: मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों और युवाओं से खेलों इंडिया में भाग लेने का आह्वान करते हुए रविवार को कहा कि इससे ग्रामीण और गरीब परिवारों के बच्चों की प्रतिभायें सामने आयी हैं। श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 52 वें संस्करण में कहा कि इस बार के ‘खेलो इंडिया’ में ढ़ेर सारे तरुण और युवा खिलाड़ी खिल के सामने आए हैं। जनवरी महीने में पुणे में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में 18 खेलों में करीब 6,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होेंने कहा कि खेलों का माहौल बनेगा तो युवा देश और दुनिया भर में अपनी क्षमता का सर्वोत्तम प्रदर्शन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार ‘खेलो इंडिया’ में हर राज्य के खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मेडल जीतने वाले कई खिलाड़ियों का जीवन ज़बर्दस्त प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने मुक्केबाज़ी में युवा खिलाड़ी आकाश गोरखा, अंडर-21 महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली हेलवी और अभिनव शॉ, और अक्षता बासवानी कमती का जिक्र किया और कहा कि ये सभी सामान्य परिवार के बच्चें हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब इंडिया के निर्माण की बात कर रहे हैं तो वो युवा शक्ति के संकल्प का ही तो न्यू इंडिया है। खेलो इंडिया की ये कहानियाँ बता रही है कि न्यू इंडिया के निर्माण में सिर्फ बड़े शहरों के लोगों का योगदान नहीं है बल्कि छोटे शहरों, गाँव, कस्बों से आने वाले युवाओं-बच्चों का भी बहुत बड़ा योगदान है।

Related Articles

Back to top button