रेवाड़ी : हरियाणा में टाॅपर छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में शनिवार देर रात गिरफ्तार किए गए दो आरोपी बचने के लिए गंदे कपड़े पहनकर खानाबदोश लोगों के साथ रात बिताते थे। यह खुलासा किया है मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने। गौरतलब है कि 12 दिन से फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को आखिरकार एसआईटी ने धर दबोचा।
गिरफ्तार लोगों में सेना का जवान पंकज और मनीष हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है। इस मामले में मास्टरमाइंड नीशू को एसआईटी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार देर रात दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को पुलिस ने इसकी पुष्टि की। इस दौरान पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बचने के लिए गंदे कपड़े पहनकर खानाबदोश लोगों के साथ रात बिताते थे। इस दौरान वे कभी हरियाणा-राजस्थान के पहाड़ी इलाकों में, तो कभी धर्मशाला में ठहरते रहे। आखिरकार दोनों को महेंद्रगढ़ के सतनाली में ढाबे के पास पकड़ा गया। पुलिस ने यह भी बताया कि सेना में काम करने वाले पंकज और उसके साथी मनीष ने लोकेशन छिपाने के लिए मोबाइल फोन जमीन में दबा दिए थे। आरोपियों के रिश्तेदारों के मोबाइल सर्विलांस में डाले गए थे, इसी से दोनों को पकड़ा गया। बीते 12 सितंबर को रेवाड़ी के नया गांव की 19 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप केस के इन आरोपियों की तलाश में पुलिस बीते कई दिनों से दबिश दे रही थी। नीशू के अलावा इस केस में दो अन्य आरोपियों डॉक्टर संजीव और ट्यूबवेल मालिक दीन दयाल को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इन तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।