गठबंधन सेना का दावा : अफगानिस्तान में दो महीनों में मार गिराए 1089 आतंकी
काबुल : अमरीकी और अफगान गठबंधन सेना ने बीते 9 नवंबर से अब तक कुल 1,089 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में तालिबान के नौ कमांडर भी शामिल हैं। ये आंकड़े गठबंधन सेना की तरफ से जारी किया गया है। अमरीकी सेना और अफगानिस्तान के आंकड़े बताते हैं कि हाल के दो महीनों में, तालिबान पर 440 से अधिक हवाई हमले किए गए हैं। गठबंधन सेना ने नवबंर महीने में कुल 392 हवाई हमले किए। ये हमले हेलमंड और फराह प्रांत समेत देश के विभिन्न हिस्सों में किए गए। इस महीने, दिसंबर के तीन हफ्तों में 150 हवाई हमले किए गए हैं। जिनमें तालिबान के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
इस बीच, अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि दुश्मनों के खिलाफ सैन्य अभियान में बढ़ोत्तरी हुई हैं। मंत्रालय ने कहा कि ताबड़तोड़ कार्रवाई की वजह से तालिबान ने कई आत्मघाती हमले किए हैं जिनमें आम नागरिक समेत कई सैनिकों की भी मौत हुई है। प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने कहा कि हर हफ्ते दुश्मन के कमांडर मारे जा रहे हैं। उधर, अफगानिस्तान में अमरीकी सेना के प्रवक्ता कर्नल डेव बटलर ने कहा कि तालिबान पर सैन्य दबाव का उद्देश्य राजनीतिक समाधान के लिए स्थितियां निर्धारित करना है।