गणतंत्र दिवस पर दक्षिण अफ्रीका में भी लहराया तिरंगा
भारतीय मिशन ने अफ्रीकी देश के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करने का प्रयास करते हुए एक और सुखद कदम उठाते हुए भारत का 69वां गणतंत्र दिवस दक्षिण अफ्रीका में हर्षों उल्लास के साथ मनाया . इस समारोह में भारतीय उच्चायुक्त रूचिरा खंबोज शामिल हुए. उन्होंने समारोह में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ”दक्षिण अफ्रीका हमारे दिल के बेहद करीब है और दोनों देशों के बीच विशेष संबंध हैं. शांति स्थापित करने वाले एक बेहतर सम्मिश्रित एंव एकजुट विश्व के निर्माण में योगदान देना हमारा स्वभाव है.ये वे सिद्धांत हैं जो हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए लाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के लिए लाए हैं.”
इस समारोह दौरान महा वाणिज्य दूत के जे श्रीनिवास ने कहा कि साल 2018 भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतरीन वर्ष है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए भारतीय मिशन की वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है.”
गौरतलब है कि कल भारत का 69 वां गणतंत्र दिवस समूचे देश ने बड़े हर्षोउल्लास से मनाया. राजपथ से सारी दुनिया ने हिंदुस्तान की कला, संस्कृति और सैन्य बल के दम ख़म को देखा. इसी पावन अवसर पर भारतीय मिशन ने भारत का 69वां गणतंत्र दिवस दक्षिण अफ्रीका में हर्षों उल्लास के साथ मनाया.