राष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस: सोशल मीडिया पर वायरल हुई पीएम मोदी की पिंक पगड़ी

नई दिल्ली: पीएम मोदी अपने खास व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है कि हर मौके पर उनकी मौदूजगी ठोस तरीके से दर्ज होती है. आपको याद होगा जब पीएम मोदी अमेरिका गए थे तो अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपित बराक ओबामा ने उनके सम्मान में व्हाइट हाउस में एक रात्रि भोज का आयोजन किया था. जब भोज शुरू हुआ तो पीएम मोदी ने खुद अपने हाथों से वहां मौजूद लोगों की मेजबानी कर अपने व्यक्तित्व का दमदार परिचय दिया और लोगों का दिल जीत लिया|

आज गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी राजपथ के मुख्य समारोह में शरीक होने पहुंचे तो सभी की निगाहें उनपर टिक गईं. जैसे ही पीएम मोदी अपनी गाड़ी से बाहर निकले लोगों ने देखा कि उन्होंने सर पर गुलाबी रंग की पगड़ी बांध रखी है. जिसके बाद पीएम की यह पगड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने पीएम मोदी के गुलाबी रंग के पगड़ी को 2000 के नए नोट के रंग से जोड़ कर देखना शुरू कर दिया. कई दिलचस्प और अनूठे कमेंट आए.

Related Articles

Back to top button