नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर गरीबों को राशन बांटने की जगह घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया है।भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले सात सालों में 70 लाख लोगों ने जो राशन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाये, उन्हें राशन कार्ड क्यों नहीं दिया?
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, गरीबों को राशन बांटने की जगह घिनौनी राजनीति कर रहे केजरीवाल। केजरीवाल सरकार अगर सच में दिल्ली के गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो वन नेशन वन कार्ड योजना को लागू क्यों नहीं कर रही है। केजरीवाल सरकार बिचैलियों की फौज खड़ा करना चाहती है जिनमें उनकी हिस्सेदारी बराबर मिलती रहे।
आदेश गुप्ता ने कहा, दिल्ली सरकार एक नए भ्रष्टाचार की तैयारी कर रही थी लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें कहा कि आपको अगर कुछ गरीबों को बांटना है तो अपनी तरफ से कीजिए। हाई कोर्ट ने भी सरकार को कहा था कि वो केंद्र सरकार के नियमों का पालन करे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।