गर्मियों में इन ड्रिंक्स को पीकर जरूर करेंगे ‘आहा’
गर्मियों ने दस्तक दे दी है. जाहिर है गर्मी की गर्माहट और लू से बचने के लिए आप कुछ ठंडा पीना चाहेंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही ड्रिंक्स के बारे में जिन्हें पीकर आप गर्मी से तो बचेंगे ही साथ ही मन को भी ठंडक मिलेगी.
तेज धूप के कारण थकान लगने लगे तो ऐसे में ‘मिन्ट लस्सी’ एक काफी अच्छा ऑप्शन है. गर्मी में इसे पीने से आपको ठंडक महसूस होगी.आम रस
गर्मियों का सीजन मतलब आम का सीजन. आम से बना ठंडा-ठंडा आम रस गर्मी को मिनटों में दूर भगा देगा.
बादाम का ठंडा शरबत
सर्दियों में बादाम का गर्म दूध तो आपने पीया ही होगा. अब जरा पीकर देखें बादाम का ठंडा-ठंडा शरबत. इसे पीने से आपको राहत जरूर मिलेगी.
सेहतमंद नारियल पानी
गर्मियों में पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में नारियल पानी आपके अंदर के पानी की कमी को पूरा कर आपको रिफ्रेश रखेगा.
बनाना हनी स्मूदी
ड्रिंक में कुछ हटके ट्राई करना चाहते हैं तो ‘बनाना हनी स्मूदी’ बेस्ट है. बनाना और हनी का कॉम्बिनेशन टेस्ट को और बेहतरीन बनाता है.
चटपटा जलजीरा
अगर मीठा पीना पसंद नहीं है तो ठंडा और चटपटा जलजीरा पीकर तेज-तड़ाके की गर्मी से बच सकते हैं.